गरीब नवाज वेल्फ़ेयर सोसायटी अजमेर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गरीब नवाज वेल्फ़ेयर सोसायटी अजमेर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लाखन कोटडी गुरु नानक जैन विधालय मे किया गया जिसमे दिल्ली .मुम्बई. अहमदाबाद. अजमेर के नाम चीन डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं दी
डॉ. एम. एन. श्रीवास्तव मधुमेह. शवास. हदय .
डॉ.निमित दुबे चर्म रोग विशेषग
डॉक्टर सुर्यप्रकाश चौधरी
नयूरो सर्रजन. स्पाईन,
डॉ. नितिन सनाड्य MS अस्थि रोग विशेशग्य,
डॉक्टर शिवाजी एच. विध्यार्थी जनरल सर्जन,
डॉक्टर सिकन्दर सिंह नाक कान गला विशेशग्य,
डॉक्टर प्रदीप वर्मा MD शिशु रोग विशेशग्य,
डॉक्टर निधि गोयल स्त्री रोग विशेषग एवम डॉक्टर अक्षय राज गोयल दन्त रोग विशेशग्य ने अपनी सेवाये दी.
शिविर का समय 11.00 बजे से शाम को 4 बजे तक 150 लोगों ने लाभ उठाया. शिविर मे आने वालो की निशुल्क जांच की गई और दवाइयां भी निशुल्क दी गई. केम्प संचालक रियाज अह्मद मन्सूरी ने बताया कि बहुत जल्द ही एक और निशुल्क विशाल मेडिकल केम्प लगाया जायेगा. संस्था के मुख्य संरक्षण राजेश टंडन. उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद.सचिव दिलीपसिंह राठौड़. राकेश शर्मा.रीयाज अहमद मंसूरी.की ओर से सभी चिकित्सको को प्रशस्ति पत्र और स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के अंत में संस्था की महिला अधयक्ष शबनम अजहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया
गददीनशीन सैयद फखर काजमी चिश्ती एंव सैयद शाकिर अली चिश्ती ने सभी की दसतार बंधी की
इस मौके पर पूर्व पाषद मो. शाकीर .तरुण अग्रवाल, अजीज अबबासी. कलीम कुरैशी. असलम खान .आरीफ शेख .शाहिद कुरैशी .राजवीर सिंह .रुस्तम अली घोसी, युनुस खान.पप्पु कुरेशी, बाबू गोसी .मनोज कुमार,नईम खान.उसमान खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उपाध्यक्ष
राकेश शर्मा 9351384332

error: Content is protected !!