साहित्यिक पत्रकारिता पर होगी संगोष्ठी

श्रीडूंगरगढ़. लोक चेतना की तिमाही पत्रिका राजस्थली के प्रकाशन को 40 साल पूर्ण होने पर रविवार को राजस्थान की साहित्यिक पत्रकारिता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। यहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग 11 पर स्थित संस्कृति भवन में होने वाली इस संगोष्ठी में देश भर में प्रकाशित राजस्थानी पत्र पत्रिकाओं के सम्पादक व राजस्थानी साहित्यकार शामिल होंगे। इसमें राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता की दशा दिशा और सम्भावनाओं पर विमर्श किया जाएगा। यह संगोष्ठी सुबह साढ़े दस बजे इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह के सान्निध्य एवं समालोचक प्रो. भंवरसिंह सामौर की अध्यक्षता में होगी। इसके मुख्य अतिथि कवि श्याम सुन्दर भारती होंगे और विषय प्रवर्तक के रूप में बीज भाषण कथाकार मालचन्द तिवाड़ी का होगा।
समारोह संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थानी में प्रकाशित माणक के पदम मेहता, बिणजारो के नागराज शर्मा, राजस्थानी री पाती के आनन्द पुरोहित, हथाई के भरत ओला, वर्धा के डॉ. उदयवीर शर्मा, कथेसर के रामस्वरूप किसान, अपरंच के गौत्तम अरोड़ा, अनुसिरजण के दुलाराम सारण, लीलटांस के कुमार अजय, युगपक्ष के उमेश सक्सेना, टाबर टोळी के कमलेश शर्मा, सूरतगढ़ टाइम्स के मनोज स्वामी और शेखावाटी एक्सप्रेस के बृजेश अड़ावतिया को राजस्थली सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रथम सत्र में राजस्थान की साहित्यिक पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी कथाकार भरत ओला की अध्यक्षता में होगी और चित्तौडग़ढ़ के कवि डॉ. रमेश मयंक व कवि शंकरसिंह राजपुरोहित पत्र वाचन करेंगे।

error: Content is protected !!