शिक्षक संघ सरकार के प्रति आशंकित,सौंपा ज्ञापन

अराई। शिक्षक संघ कि विभन्न मांगों को उपशाखा अराई के शिष्ट मण्डल के सदस्यों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कृष्णावतार त्रिवेदी को ज्ञापन सौंपा। सभी सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष रामावतार शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। शिष्टमण्डल के सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान सरकार ने सत्तासीन होने से पूर्व सन् २००८ में अपने चुनाव घोषणा पत्र में स्परूट रूप से उल्लेख किया था कि राज्य कर्मचारीयों को ०१.०१.२००६ से केन्द्र के अनुरूप छठे वेतनमान एंव अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। वर्तमान में कार्यरत पद का पूर्ण लाभ दिया जाये। राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में चर्चा भी नहीं कि जा रही है। शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तगर्त विद्यालयों में शिक्षक सहित सभी अपेक्षित आधारभूत व्यवस्थाए उपलब्ध कराई जाये और अव्यवाहरिक प्रावधानों की पुन: समीक्षा की जाये। बींएलओं कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखा जाये। आदि मागें मनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा । शिक्षकों ने बताया कि राज्य सरकार की इस प्रकार की कार्यशैली से शिक्षक समाज न केवल आक्र ोशित है अपितु घोषणा पत्र में किये गये वादों के प्रति आश्कित भी  है। जिलाउपाध्यक्ष रोहित टेलर,अध्यक्ष नसीर काठात, मंत्री बैरवॉ,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण,रामदेव माली, योगेंश कुमार, सुरजकरण बैरवॉ, राजेन्द्र सैन सहित कई शिक्षक ज्ञापन के समय मौजूद थे।

error: Content is protected !!