न्यूज18 बैठक में तापसी ने कहा, हमसे ज्यादा सेक्युलर कोई मुल्क नहीं

न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम बैठक में ‘हिन्दुस्तान हमारा है‘, सेशन के दौरान शबाना ने कहा, ‘देश में सबकी राय एक जैसी नहीं हो सकती. हमें संविधान से दिए गए हक का इस्तेमाल करना चाहिए. मैं आशावादी हूं.‘
न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम बैठक में ‘हिन्दुस्तान हमारा है‘, सेशन के दौरान अभिनेत्री शबाना आजमी और तापसी पन्नू मौजूद रहीं. इस दौरान तापसी ने कहा, हमसे ज्यादा सेक्युलर दुनिया में कोई नहीं है. मैं पांचवी क्लास में ही पढ़ता आई हूं कि हमारा देश में धर्मनिरपेक्ष संप्रभु राष्ट्र है. यही हमारे देश की सुंदरता है.‘
शबाना ने कहा, ‘देश में सबकी राय एक जैसी नहीं हो सकती. हमें संविधान से दिए गए हक का इस्तेमाल करना चाहिए. मैं आशावादी हूं.‘ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘प्यार का जश्न का नई तरह मनाना होगा, गम किसी तरह का सही, गम को मिटाना होगा.‘
शबाना ने कहा कि देश की संस्कृति को बचाना देश को बचाना है. झगड़ा धर्म के बीच नहीं है, बल्कि सोच के बीच है. झगड़ा हिंदू-मुसलमान, सिख-ईसाई का नहीं, झगड़ा कट्टरपंथ और खुलेपन का है. कट्टरपंथ सभी धर्मों को नुकसान पहुंचाते हैं.
उन्होंने कहा ट्रिपल तलाक कुरान के खिलाफ है और इसे खत्म करना चाहिए. 24 इस्लामी देशों ने ट्रिपल तलाक खत्म कर दिया है तो हमारे जैसे सेक्यूलर देश में ऐसा क्यों है? तापसी पन्नू से जब उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में मेरा नाम किसी से जोड़ा नहीं जाता. शायद लड़के मुझमें दिलचस्पी नहीं रखते. कोई मेरी लव लाइफ में इंटरेस्टेड नहीं, शायद इसलिए कि मैंने अभी कुछ ही फिल्में की हैं.

error: Content is protected !!