14 अगस्त को 165 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला

बीकानेर, 8 अगस्त। स्वतन्त्राता दिवस की पूर्व संध्या पर एक अभूतपूर्व आयोजन के तहत, जिले की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर छतरगढ़ से बीकमपुर तक इन्दिरा गांधी नहर के निकट, 165 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा।
इस आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि यह श्रृंखला 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे बनाई जाएगी। इसमें आमजन, स्कूल व काॅलेजों के विद्यार्थी, स्काउट-गाईड, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सेना व बीएसएफ जवानों के परिजन भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान देशभक्ति के गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मानव श्रृंखला मंे शामिल लोग रस्सी को पकड़कर खड़े होंगे व रस्सी पर गुब्बारे, झण्डे आदि लगाकर उसे आकर्षित बनाया जाएगा। श्रंृखला में भाग लेने वालों के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानव श्रृंखला के प्रभारी अधिकारी होंगे। श्रंृखला में निर्धारित दूरी पर ओआईसी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देशभक्ति के इस कार्यक्रम में अधिकाधिक आमजन को भाग लेने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए, चिकित्सा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए तथा एम्बुलैंस मौजूद रहे, यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे, पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था की जाए। उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में समय रहते सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। श्रंृखला में शामिल होने वाले लोगों की संभावित संख्या की सूची दी जाए, जिससे आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें।
बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित थे।
——-
राजस्व अधिकारियों, विधानसभा चुनाव, जिप्सम परमिट, एमजेएसए सम्बन्धी बैठकें आयोजित
बीकानेर, 8 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक, विधानसभा चुनाव 2018 संबंधी तैयारी, जिप्सम परमिट, एमजेएसए, प्रधानमंत्राी आवास योजना सम्बन्धी बैठकें आयोजित की र्गइं।
राजस्व अधिकारी सजगता से करें कार्य
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों का समय पर निस्तारण किया जाए, राजस्व नक्शों की पूरी जानकारी रखी जाए। सहायता व मुआवजे के प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर सम्बन्धित व्यक्ति को राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने भूमि आवंटन, सीलिंग, इजराय, रूपान्तरण, अतिक्रमण, खातेदारी, खाता विभाजन, जमाबन्दी, रोड़ा एक्ट, वसूली, सीमाज्ञान, नामान्तरण, पेंशन, एजी आॅडिट पैरा, विभागीय जांच आदि के लम्बित प्रकरणों की उपखण्डवार जानकारी लेते हुए इनके समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रश्न, आरटीआई प्रकरण व विभिन्न आयोगों द्वारा चाही गई जानकारी निर्धारित समय सीमा में भिजवाई जाए।
मतदान केन्द्रों का हो शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव 2018 हेतु उपखण्ड अधिकारी समस्त मतदान केन्द्रों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लें। केन्द्र पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की भी जांच कर ली जाए। दिव्यागों की सुविधा के लिए केन्द्रों पर रैम्प बनवाई जाए, वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाए। वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में आमजन को जानकारी दिए जाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। वितरण से शेष रहे मतदाता पहचान पत्रों का शतप्रतिशत वितरण किया जाए। मतदाता सूची में लाॅजिकल एरर चिन्हित कर निस्तारित किए जाएं। स्वीप गतिविधियांे को सतत रूप से आयोजित किया जाए।
जिप्सम परमिट सम्बन्धी अनुशंषा
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिप्सम परमिट सम्बन्धी आवेदनों पर विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान, अन्तराष्ट्रीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर स्थित खानों के तहत, 40 आवेदनों को स्वीकृति की अनुशंषा की गई, 64 प्रकरण निरस्त किए गए तथा 190 प्रकरण विभिन्न कारणों से लम्बित रखे गए। उन्होंने कहा कि अन्तराष्ट्रीय सीमा से 10 किलोमीटर तक स्थित खानों के लिए बीएसएफ व सेना की एनओसी लानी होगी।
एमजेएसए (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के तहत अभी तक अपूर्ण रहे कार्यों को तत्काल पूर्ण करवाने तथा चतुर्थ चरण हेतु कार्ययोजना सम्बन्धी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि तृतीय चरण के पूर्ण हुए कार्यों की सीसी प्रस्तुत की जाए व चतुर्थ चरण के प्री सर्वे में शेष रहे गांवों में प्री सर्वे करवाया जाए। वर्षाजल भरने के बाद जलग्रहण ढ़ांचों के सुस्पष्ट फोटोग्राफ प्रस्तुत किए जाएं, साथ ही वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त ढं़ाचों की मरम्मत करवाई जाए।
प्रधानमंत्राी आवास योजना
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में 2016-17 व 2017-18 में स्वीकृत आवासों के निर्माण की जानकारी के सम्बन्ध में डोर टू डोर सर्वे करवाया जाए। प्रथम किश्त मिलने के बाद भी कार्य पूरा नहीं होने पर, लाभार्थी से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह, एसीईओ प्रतिभा देवठिया, जिला सूचना अधिकारी ए के पिल्लई, खान अभियंता मनीष वर्मा सहित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।
———-
40 विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल
बीकानेर, 8 अगस्त। जिले में राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में नियमित अध्ययन कर रहे चलन निःशक्तता वाले 40 विशेष योग्यजन विद्यार्थियांे को मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल चलाने में सक्षम विशेष योग्यजन को नियमित अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने तथा सुलभ आवाजाही के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल निःशुल्क दी जाएंगी। इसके लिए जिले के ऐसे मूल निवासी विद्यार्थी जो न्यूनतम 10वीं कक्षा उतीर्ण हो तथा नियमित अध्ययन कर रहे हांे तथा जिनके माता-पिता एवं स्वयं के स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रूपए तक हो तथा 40 या 40 प्रतिशत से अधिक चलन निःशक्तताधारी हो, आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 16 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए तथा उसके पास मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल चलाने में सक्षम (ड्राईविंग लाईसेंस) होना चाहिए। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत इच्छुक विशेष योग्यजन विद्यार्थी वांछित दस्तावेजों सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
—–
जिला जन अभाव निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक व जनसुनवाई निरस्त
बीकानेर, 8 अगस्त। अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को होने वाली जिला जन अभाव निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक व जनसुनवाई अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!