अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता (शहर वृत) अजमेर कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक चिंरजी लाल जादम के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निगम के सचिव प्रशासन ने उक्त आदेश जारी करते हुए बताया कि निलम्बनकाल में चिंरजी लाल जादम का मुख्यालय अधिषाशी अभियंता (ओएण्डएम) कार्यालय ब्यावर किया गया है