नये मेडीकल छात्रों के साथ गलत व्यवहार नहीं हो

अजमेर। जवाहरलाल नेहरू मेडीकल कॉलेज की एंटी रेगिंग समिति की बैठक कॉलेज सेमीनार रूम में प्राचार्य डॉ. पी.के.सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना में इस कमेटी का गठन किया गया है । किसी भी सूरत में रेगिंग नहीं हो जिससे नये मेडीकल छात्रों के साथ किसी प्रकार का गलत व्यवहार हो।
अतिरिक्त कलक्टर शहर जे.के.पुरोहित ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इस मेडीकल कॉलेज का नया शैक्षणिक सत्र सामान्य तौर पर अच्छे माहौल में प्रारंभ हुआ, नये छात्रों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत मेडीकल कॉलेज प्रशासन के सम्मुख नहीं रखी इससे साबित होता है कि इस कॉलेज के पुराने छात्र आने वाले नये छात्रों का अच्छे संस्कार में स्वागत करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और कॉलेज द्वारा की गई व्यापक व्यवस्था के बावजूद भी यदि रेगिंग की घटना होती है तो उससे सख्ती से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय व मेडीकल कॉलेज के आस-पास स्थित केंटीन में गुटखा तथा शराब एवं अन्य अवांछित सामग्री एवं विशेषकर रात के समय थडिय़ों पर बैठने वालों पर नजर रखी जाये।
बैठक में मेडीकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. पारस नुवाल, डॉ. सी.के.मीना, डॉ. अशोक चौधरी, छात्र संघ के अध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने भी विचार रखे । बैठक में पुलिस निरीक्षक जब्वर सिंह व महावीर सिंह सहित एंटी रेगिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!