अजमेर। अजमेर जिले के विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में नये मतदाता जोडऩे का कार्य आगामी 5 अगस्त तक किया जायेगा। ऐसे नागरिक जिनकी आयु एक जनवरी 2012 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है, संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी को प्रारूप 6 में आवेदन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हं।
बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा पंजिका के आधार पर आगामी 5 अगस्त तक घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं से सूचियों में नाम जुड़वाने, संशोधन आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त करेंगे। नागरिकों से आग्रह है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चत कर लें।