किश्त लेकर आवास नहीं बनाने वालों के विरूद्घ कार्यवाही के निर्देश

अजमेर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने उपखंड एवं विकास अधिकारियों से मुख्यमंत्री ग्रामीण बी.पी.एल. एवं इंदिरा आवास योजना के क्रियान्वयन की निगरानी व्यवस्था कड़ी करने के लिए कहा है।
शर्मा ने स्पष्ट किया कि ब्लॉक स्तर पर समीक्षात्मक बैठकें आयोजित कर योजना के क्रियान्वयन की वस्तु स्थिति का पता लगायें और ऐसे लाभार्थी जिन्होंने प्रथम किश्त की राशि ले ली है और आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है, को नोटिस जारी कर राशि वसूल करें और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायें। उन्होंने उपखंड स्तर पर गाईड लाईन के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी की समीक्षा पर जोर दिया और समय पर रिपोर्ट भेजने तथा डाटा फीडिंग कार्य को अपडेट रखने को कहा है।

error: Content is protected !!