जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

अजमेर। जिला सांख्यिकी कार्यालय के तत्वावधान में आज पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अजमेर जिले में जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संदर्भ में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर जोर दिया गया। वर्तमान में अजमेर जिले में अस्सी प्रतिशत जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लक्ष्य अर्जित किये जा चुके हैं।
जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री हरि ओम शुक्ला ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपस्थित पंजीकरण अधिकारियों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण के महत्व को नागरिकों को समझाने और उनका पंजीकरण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जन्म व मृत्यु के पंजीयन के मामलों में गंभीरता और संवेदनशीलता रखना भी बहुत जरूरी है, जिससे फर्जी प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सकें। उन्होंने इससे संबंधित प्रावधानों और प्रारूप प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

error: Content is protected !!