दोहरीकरण कार्य प्रगति पर

दोहरीकरण कार्य के लिये नॉन इण्टरलॉकिग ब्लॉक-गाड़ियॉ रहेगी प्रभावित

रेलवे प्रषासन द्वारा अजमेर मण्डल के अजमेर-मारवाड़ रेलखण्ड पर दिनांक 11.02.20 से 25.02.20 तक बांगड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टर लॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें रद्द/ आंषिक रद्द/रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक प्रारम्भिक स्टेषन से रद्दीकरण की दिनांक रद्द फेरे
1. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता 19.02.20 को
(01 ट्रिप)
2. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद 22.02.20 को (01 ट्रिप)
3. 19573 ओखा-जयपुर 24.02.20 को (01 ट्रिप)
4. 19574 जयपुर-ओखा 25.02.20 को (01 ट्रिप)
5. 59601 मारवाड़ जं.-अजमेर 11.02.20 से 28.02.20 तक (18 ट्रिप)
6. 59602 अजमेर-मारवाड़ जं. 10.02.20 से 27.02.20 तक (18 ट्रिप)

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
क्र सं गाडी संख्या स्टेषनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेषन से आंषिक रद्द की दिनांक आंषिक रद्द फेरे
1. 54805, अहमदाबाद-जयपुर मारवाड़ जं.-जयपुर 10.02.20 से 26.02.20 तक (17 ट्रिप)
2. 54806, जयपुर-अहमदाबाद जयपुर-मारवाड़ जं. 11.02.20 से 27.02.20 तक (17 ट्रिप)
3. 12547, आगराकैंट-अहमदाबाद अजमेर-अहमदाबाद 21.02.20 एवं 24.02.20 को (02 ट्रिप)
4. 22548, अहमदाबाद-ग्वालियर अहमदाबाद-अजमेर 22.02.20 व 25.02.20 को (02 ट्रिप)
5. 22547, ग्वालियर-अहमदाबाद अजमेर-अहमदाबाद 22.02.20 व 23.02.20 को (02 ट्रिप)
6. 12548, अहमदाबाद-आगराकैंट अहमदाबाद-अजमेर 23.02.20 व 24.02.20 को (02 ट्रिप)
7. 19411, अहमदाबाद-अजमेर मारवाड़ जं.-अजमेर 19.02.20 से 27.02.20 को (09 ट्रिप)
8. 19412, अजमेर-अहमदाबाद अजमेर-मारवाड़ जं. 20.02.20 से 28.02.20 तक (09 ट्रिप)

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक परिवर्तित मार्ग दिनांक
(प्रारम्भिक स्टेषन से) फेरे
1. 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय वडोदरा-रतलाम-
चित्तोडगढ-अजमेर 23.02.20 को (01 ट्रिप)
2. 12989 दादर-अजमेर वडोदरा-रतलाम-
चित्तोडगढ-अजमेर 24.02.20 को (01 ट्रिप)
3. 14311 बरेली-न्यूभुज फुलेरा-मेड़ता रोड- जोधपुर-मारवाड़ जं. 22.02.20 व 25.02.20 को (02 ट्रिप)
4. 14312 न्यूभुज-बरेली मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा 24.02.20 को (01 ट्रिप)
5. 14321 बरेली-न्यूभुज फुलेरा-
मेडत़ा रोड- जोधपुर-मारवाड़ जं. 23.02.20 व 24.02.20 को (02 ट्रिप)
6. 14322 न्यूभुज-बरेली मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा 22.02.20 व 23.02.20 को (02 ट्रिप)
7. 15013 जैसलमेर-काठगोदाम जोधपुर-मेडता रोड-डेगाना-रतनगढ-लोहारू-रेवाड़ी 15.02.20, 16.02.20,
21.02.20 से 25.02.20 तक (07 ट्रिप)
8. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेवाड़ी-लोहारू-
रतनगढ-डेगाना-
मेडता रोड-जोधपुर 20.02.20 से 24.02.20 तक (05 ट्रिप)
9. 15270 अहमदाबाद-मुज्जफरपुर मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 23.02.20 को (01 ट्रिप)
10. 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय अहमदाबाद-आनन्द-गोदरा-रतलाम-
चंदेरिया-अजमेर-
फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी 11.02.20, 15.02.20,
18.02.20, 22.02.20 को (04 ट्रिप)
11. 19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर रेवाडी-रींगस-फुलेरा-अजमेर-चंदेरिया-
रतलाम-गोदरा-
आनन्द-अहमदाबाद 24.02.20 को (01 ट्रिप)
12. 19269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर अहमदाबाद-आनन्द-गोदरा-रतलाम-
चंदेरिया-अजमेर 13.02.20 व 14.02.20 को (02 ट्रिप)
13. 19269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर अहमदाबाद-आनन्द-गोदरा-रतलाम-
चंदेरिया-अजमेर-
फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी 20.02.20 व 21.02.20 को (02 ट्रिप)
14. 19270 मुज्जफरपुर-पोरबंदर रेवाडी-रींगस-फुलेरा-अजमेर-चंदेरिया-
रतलाम-गोदरा-
आनन्द-अहमदाबाद 23.02.20 व 24.02.20 को (02 ट्रिप)
15. 19401 अहमदाबाद-लखनऊ मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा 24.02.20 को (01 ट्रिप)
16. 19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-
रेवाड़ी 25.02.20 को (01 ट्रिप)
17. 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद फुलेरा-
मेडत़ा रोड- जोधपुर-मारवाड़ जं. 22.02.20 व 23.02.20 को (02 ट्रिप)
18. 19415 अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-
रेवाड़ी 23.02.20 को (01 ट्रिप)
19. 19707 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर वडोदरा-रतलाम-
चित्तोडगढ-अजमेर 21.02.20 से 24.02.20 को (04 ट्रिप)
20. 19708 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस अजमेर-चित्तोडगढ-
रतलाम-वडोदरा 21.02.20 से 24.02.20 को (04 ट्रिप)
21. 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ वडोदरा-रतलाम-
चित्तोडगढ-अजमेर 24.02.20 को (01 ट्रिप)
22. 14801 जोधपुर-इंदौर जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर 21.02.20 से 25.02.20 तक (05 ट्रिप)
23. 14802 इंदौर-जोधपुर अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर 22.02.20 से 26.02.20 तक (05 ट्रिप)
24. 19407 अहमदाबाद-वाराणसी अहमदाबाद-आनन्द-गोदरा-रतलाम-
कोटा-भरतपुर-
अछनेरा-कासगंज-
लखनऊ 20.02.20 को (01 ट्रिप)
25. 19408 वाराणसी-अहमदाबाद लखनऊ-कासगंज-
अछनेरा-भतरपुर-
कोटा-रतलाम-गोदरा-आनन्द-अहमदाबाद 22.02.20 को (01 ट्रिप)
26. 19565 ओखा-देहरादून मारवाड़ जं.- जोधपुर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी 21.02.20 को (01 ट्रिप)
27. 19566 देहरादून-ओखा रेवाडी-रींगस-फुलेरा-जोधपुर-मारवाड़ जं. 23.02.20 को (01 ट्रिप)

नोटः- उपरोक्त मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित खण्ड में निम्नानुसार ठहराव करेगीः-
1. चंदेरिया-अजमेर खण्ड में विजयनगर, भीलवाड़ा व चित्तोडगढ स्टेषनों पर ठहराव करेगी
2. मारवाड़ जं.-जोधपुर-फुलेरा खण्ड में मारवाड़ जं., लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना व फुलेरा स्टेषनों पर ठहराव करेगी
3. आरपीसी खण्ड में रींगस, नीम का थाना व नारनौल स्टेषनों पर ठहराव करेगी
4. डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी खण्ड में डेगाना, रतनगढ, चूरू-लोहारू व रेवाड़ी स्टेषनों पर ठहराव करेगी

रेगुलेट रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस दिनांक 11.02.20, 13.02.20
व 20.02.20 को अमरपुरा स्टेषन पर 36 मिनट एवं दिनांक 12.02.20, 14.02.20 व 19.02.20 को 46 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 11.02.20, 12.02.20, 14.02.20,
17.02.20, 18.02.20 व 19.02.20 को सेंदड़ा स्टेषन पर 11 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 13.02.20 व 20.02.20 को अमरपुरा स्टेषन पर 12 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 15.02.20, 16.02.20 व 21.02.20 को हरीपुर स्टेषन पर 34 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5. गाडी संख्या 19573, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.02.20 को बर स्टेषन पर 09 मिनट रेगुलेट रहेगी।
6. गाडी संख्या 19414, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 15.02.20 को बांगड़ग्राम स्टेषन पर 01 घण्टे रेगुलेट रहेगी।
7. गाडी संख्या 19573, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 17.02.20 को हरीपुर स्टेषन पर 16 मिनट रेगुलेट रहेगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोटः- उत्तर पष्चिम रेलवे का आप फेसबुक एवं ट्वीटर पेज ध्छॅत्ंपसूंले पर भी अवलोकन कर सकते है।

error: Content is protected !!