जिनवाणी प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

जयपुर, 04 जून। सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद्् एवं जैन कनैक्ट एप द्वारा श्रुत पंचमी महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय 27 मई से 29 मई तक जिनवाणी प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम संयोजक दिलीप जैन प्रान्तीय अध्यक्ष युवा परिषद्् राजस्थान प्रान्त ने अवगत कराया की 27 मई से 29 मई तक कुल 23515 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद्् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये जिसमें प्रथम पुरस्कार-ललिता जैन बोहरा हजारी बाग (झारखण्ड), द्वितीय पुरस्कार-रिचा पाटनी जालना (महाराष्ट्र), तृृतीय पुरस्कार डा0 अल्पना जैन ग्वालियर (मध्यप्रदेश), सांत्वना पुरस्कार विनोद जैन बांरा (राजस्थान), अर्पित जैन नई दिल्ली, शरद जैन बडोदरा, भावना जैन दौसा (राजस्थान) अंजू जैन गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), अक्षिता पाटनी हैदराबाद (तेलगंना), गतिका जैन कोडरमा (झारखण्ड), सुशीला जैन जयपुर (राजस्थान), आशा जैन विदिशा (मध्यप्रदेश) पुप्पाबाई जैन ओेंरगांबाद (महाराष्ट्र), नीरज जैन गुड़़गांव (हरियाणा), ने प्राप्त किया।

(उदयभान जैन)
राष्ट्रीय महामंत्री

error: Content is protected !!