नसीम अख्तर के विधायक कोष से 30 लाख रूपये स्वीकृत

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री व पुष्कर की विधायक श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने विधायक कोष से 19 विकास कार्यों के लिए 30 लाख 7 हजार 160 रूपये की राशि स्वीकृत की है। श्रीमती इंसाफ ने बताया कि इसके तहत श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम रसूलपुरा में कब्रिस्तान में तिबारे की छत निर्माण हेतु 3 लाख रूपये, सामुदायिक भवन हेतु 4 लाख व तेजा मंदिर के पास यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण के लिये 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गेगल के गांव दांता आंगनवाड़ी में कमरा निर्माण हेतु एक लाख रूपये, तिबारा बनाने के लिए डेढ़ लाख, कदम के बालाजी में हैंडपंप व सिंगल फेज मोटर तथा ग्राम आखरी में चबूतरा निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तिलोरा एवं गोवलिया लुहारों की ढाणी में तिबारा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये, ग्राम ककलाना में सी.सी. रोड निर्माण हेतु 3 लाख 88 हजार 300 रूपये, हताई पर छत बनाने के लिये 2 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।
इसी प्रकार सिलोरा पंचायत समिति के ग्राम रूपनगढ़ में शौचालय निर्माण के लिए 50 हजार, बकरवालिया कटारिया की ढ़ाणी में पानी की टंकी के निर्माण के लिए 80 हजार, सोदान की ढ़ाणी में बस स्टैंड निर्माण के लिए डेढ़ लाख, त्यारी में उपस्वास्थ्य केन्द्र में दो कमरे बनाने के लिए दो लाख व गगवाना के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप व सिंगल फेज मोटर के लिए एक लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं । यह कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कराये जायेंगे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम को मुगलों का बाडिया ककलाना में 11 हजार केवी लाईन शिफ्ट करने के लिए 44 हजार 860 व गुन्दाला की ढाणी भदूण में विद्युतीकरण कार्य के लिए 44 हजार रूपये तथा गनाहेड़ा ग्राम सहकारी समिति को परिसर में बोरिंग व मोटर लगाने हेतु डेढ़ लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

1 thought on “नसीम अख्तर के विधायक कोष से 30 लाख रूपये स्वीकृत”

  1. आम का तालाब,गुलाब बारी,वार्द ४६ मे शिक्शा राज्य मन्त्री महोदया ने १३जुलाई२०१२को शिलान्यास किया था परन्तु अभी तक निर्मान का इन्तेझार हे.हमारा इन्तेझार कब तक पूरा होगा?

Comments are closed.

error: Content is protected !!