510 काश्तकारों के नामांतरणकरण खोले गये

अजमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जिले की ग्राम पंचायत गेगल, कालेसरा, टॉडगढ़, पनेर, आकोदिया, देवगांव, रामगढ़ व सिंगावल में आयोजित शिविरों में 510 काश्तकारों के नामांतरणकरण खोले गये और 4 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार दिये गये। 470 कृषकों को राजस्व रेकार्ड की प्रति मौके पर उपलब्ध कराई गई और 320 पासबुक अपडेट कर 168 काश्तकारों को नई पासबुक दी गईं। ग्राम पंचायतों को आबादी विस्तार हेतु 4.212 रकबा भूमि आवंटन करने हेतु चिन्हित की गई और 10 लोक प्रयोजन भूमि आवंटन के मामले निपटाए गए। काश्तकार अधिनियम के तहत 108 कृषि जोतों के विभाजन के मामले तथा पत्थरगढ़ी के 4, आम रास्ते के 6 प्रकरण निस्तारित किये गये।
612 व्यक्तियों को जाति, 2321 को मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये। लोक अदालत के माध्यम से 39 मामले निपटाये गये और 81 काश्तकारों के राजस्व रेकार्ड को दुरूस्त किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्राप्त 718 आवेदन में से 529 आवेदन मौके पर ही निस्तारित किये गये।
ऊर्जा विभाग द्वारा 3 विद्युत आपूर्ति, 4 त्रुटिपूर्ण मीटर, 4 ढीले तारों की शिकायतों का निवारण किया गया। शिक्षा विभाग के 9 प्रकरण निपटाये गये। केन्द्रीय सहकारी बैंक की एकमुश्त समाधान योजना में 52 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया और 76 काश्तकारों को किसान क्रेडिट कार्ड दिये गये। मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना के बारे में 258 व्यक्तियों को जानकारी दी गई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 5.6 कि.मी. ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की गई और 9 शिकायतों का निस्तारण हुआ। समेकित बाल विकास योजना में 6 अति कुपोषित बच्चों की जांच कराई गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविरों में 983 रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर मुख्यमंत्री दवा योजना में निशुल्क दवाईयां दी गर्इं। जननी शिशु सुरक्षा योजना में 68 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। 4 रोगियों को एम्बुलेंस सेवा दी गई, 49 निशक्तजन चिन्हित किये गये। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 604 व्यक्तियों को पंचायतीराज अधिनियम 157 में तथा 218 व्यक्तियों को अधिनियम की धारा 158 के तहत पट्टे जारी किये गये।

error: Content is protected !!