राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीदों को श्रद्धांजलि

अजमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि अजमेर जिले में आज शहीद दिवस के रूप में मनायी गई। शहीदों की स्मृति में कृतज्ञ नागरिकों ने मौन रखा, सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुईं और बापू की प्रिय धुन बजाई गई। प्रातः टाउन हॉल स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर विधायक वासुदेव देवनानी एवं श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, महेन्द्र सिंह रलावता, शैलेन्द्र अग्रवाल, एस.एफ. हसन चिश्ती, कैलाश झालीवाल, विजय नागौरा, लक्ष्मण तोलानी, थॉमस मूर, विपिन बैसल, सी.बी.एस. खंजन, हरिप्रसाद जाट, अरूण कच्छावा, योगेन्द्र सैन, प्रताप यादव, रमेश चौहान, गोपाल शर्मा, राजेन्द्र निश्चल, मिलन अजमेरी के अतिरिक्त सबा खान, शीला खण्डेलवाल, रजनी कहार, वत्सला चतुर्वेदी सहित अन्य नागरिकों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अजमेर नगर निगम स्थित राष्ट्रपिता की पैडस्टल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निगम कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!