पर्यावरण संरक्षण समिति ने वृक्ष लगाने का संकल्प लिया

अजमेर। शास्त्री नगर कॉलोनी की पर्यावरण संरक्षण समिति ने एक हजार पेड़ लगाने का संकल्प लिया हैं और इसके लिए नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में एक वृक्ष जरूर लगायें।
समिति के अध्यक्ष डी.एस.ओबेरॉय ने बताया कि समिति की बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया कि कॉलोनियों में पेड़ कम होने से पक्षियों को बसेरा करने व घोंसले बनाने हेतु उचित स्थान उपलब्ध नहीं हो पाता है जिससे पक्षियों की प्रजातियां शहरी क्षेत्र से दूर हो रही हैं। इन्हें बचाने के लिए नागरिक अपने घर में एक पेड़ जरूर लगाये और चिडिय़ा व अन्य पक्षियों की प्रजातियों की रक्षा करने में आगे आयें।

error: Content is protected !!