जिले में रिक्त उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन मांगे

अजमेर । जिला रसद अधिकारी कार्यालय कलेक्टेªट द्वारा अजमेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन और अधिकृत विक्रेता नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इसके तहत अजमेर शहर की वार्ड संख्या 23 व 39 व ग्रामीण क्षेत्रा होशियारा व चाचियावास में रिक्त दुकानों हेतु, ब्यावर शहर की वार्ड संख्या 12, 15 व 17 में 4 दुकानों के लिए तथा किशनगढ़ ग्रामीण क्षेत्रा नलू व कांकनियावास में, नसीराबाद में मावशिया, पीसांगन में गोविंदगढ़ व लीड़ी, नाथूथला व रतनगढ़, करनोस के लिए, केकड़ी ग्रामीण क्षेत्रा में प्रतापपुरा, सावर, जूनिया, मेवदाकंला व उगानखेड़ा, सरसड़ी, सरवाड़ में ढिंगारिया, देवरिया, शोकलिया, सूपा, टांटोटी तथा भिनाय ग्रामीण क्षेत्रा बड़ली, पाड़लिया, हिंयालिया, बूबकिया व एकलसिंगा में रिक्त दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गये हैं।
इसके लिए 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिन्हें कम्प्यूटर का 3 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्रा के निवासी हो आवेदन कर सकते हैं। विशेष योग्यजन पुरूष व महिला को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक को तहसीलदार द्वारा जारी 25 हजार रूपये का हैसियत प्रमाण पत्रा संलग्न करना आवश्यक होगा। दुकानों के आवंटन की कार्यवाही दो चरणों में होगी।
आवेदन पत्रा जिला रसद कार्यालय अजमेर या संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी सायंकाल 5 बजे तक निर्धारित है।

error: Content is protected !!