डीडवाना के फलों के गोदाम में आग

डीडवाना/ डीडवाना के एक फलों के गोदाम में आग लगने से लाखों का माल जल  कर खाक हो गया । लगातार डेढ़ घंटे की मस्सकत के बाद लोगो की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक आग ने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया था । आग से 10 लाख रुपये से ज्यादा का माल नष्ट हो गया । आग लगने की सूचना के बावजूद दमकल के न पहुँचने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया और लोगों ने कुछ देर तक स्टेट हाइवे 7डी को जाम कर दिया जो बाद में पप्रशासन की समझाईस की बाद में खोल दिया । उपखंड अधिकारी के मौके पर पहुँचाने पर लोगों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगते हुए अप्खंड अधिकारी को घेर कर उनकी गाडी को आगे जान से रोक दिया । बाद में वहां पर जाब्ता बुलाया गया और लोगों को शांत किया गया । आग का कारन बिजली के खम्बे पर शोर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है जिसकी वजह से गोदाम में रखे केलों  से भरी प्लास्टिक के केरेटों  ने आग पकड़ ली जिसने बाद में आग ने भयानक रूप ले लिया और लाखों का सामान जल कर राख हो गया । गनीमत यह रही की घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई ।
-हनु तंवर निशब्द

error: Content is protected !!