नसीम ने शिविर में पट्टे दिये

अजमेर । शिक्षा राज्यमंत्री  नसीम अख्तर इंसाफ ने आज पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मियांपुर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 21 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किये और ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान पीसांगन व श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान श्रीमती कमलेश पोकरणा और श्री रामनारायण गुर्जर ने भी इस ग्राम पंचायत में आने वाले विभिन्न मायापुर, ककलाना, लच्छीपुरा, दोदुला, नाहरपुरा व बाड़ियों का बाड़ा के स्त्राी-पुरूषों की समस्याएं श्रीमती इंसाफ को बताईं। शिक्षा राज्यमंत्राी ने मौके पर उक्त समस्याओं का निदान कर ग्रामीणों को राहत दी।

उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्राी ने बताया कि आज शिविर में 48 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये, 15 को नकल उपलब्ध कराई गई और 7 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार दिये गये। आबादी विस्तार हेतु 76.55 एकड़ भूमि चिन्हित की गई। 85 जाति, 105 मूल निवास, 45 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा जारी किये गये और 31 पेंशन प्रकरण बनाकर 7 निराश्रित बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिया गया।

चिकित्सा विभाग द्वारा 86 रोगियों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। पशुपालन विभाग द्वारा 124 पशुपालकों को राज्यमंत्री निशुल्क पशुधन योजना के तहत उपचार सुविधाएं दी गई। जलदाय विभाग द्वारा 5 हैंडपम्प ठीक किये गये। कृषि विभाग द्वारा 5 पाइप लाइन व 5 कृषि यंत्रा के प्रस्ताव बनाए गए। सहकारिता विभाग द्वारा 10 ऋण आवेदन पत्रा भरवाए गए और आस्था कार्ड जारी किया गया। लगभग एक हजार ग्रामीणों की शिविर में भागीदारी रही।

error: Content is protected !!