छलावा किया गया तो भा.ज.पा. पुनः जनआंदोलन करेगी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने दिनांक 25 जुलाई को शहर में चल रहे त्यौहारों के मद्देनजर अजमेर शहर से विद्युत कटौती को पूर्णतया मुक्त करने की मांग की थी।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने बताया कि पार्टी ने ज्ञापन दिये जाने के दौरान चेतावनी दी थी कि यदि विद्युत कटौती को शीघ्र ही बन्द नहीं किया गया तो आगामी 30 व 31 जुलाई को मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के अजमेर आगमन पर उन्हें काले झण्डे दिखाकर विरोध दर्ज कराया जायेगा। भा.ज.पा. के ज्ञापन दिये जाने के पश्चात् विद्युत विभाग ने पूरे शहर में विद्युत कटौति बन्द कर दी है।
भा.ज.पा. विधायक अनिता भदेल ने आज प्रबंध निदेशक पी.एस. जाट ने ज्ञापन के सन्दर्भ में बात की जिस पर जाट ने कहा कि अजमेर में विद्युत कटौति बन्द कर दी गयी है।
विधायक भदेल ने अतिरिक्त कलेक्टर शहर से भी बात करी है कि अजमेर में विद्युत कटौती को स्थायी रूप से समाप्त किया जाये।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत व प्रवक्ता अरविन्द यादव ने विद्युत विभाग व जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मुख्यमंत्री के अजमेर आगमन पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से कटौती बन्द की है तथा यदि मुख्यमंत्री के जाने बाद पुनः कटौती कर अजमेर की जनता के साथ छलावा किया गया तो भा.ज.पा. पुनः जनआंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग व जिला प्रशासन की होगी।
error: Content is protected !!