पेंशन समाधान पंजीयन शिविर का अंतिम दो दिन

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान सेवा प्रकल्प अजमेर का पेंशन मेला का पंजीयन शिविर दिनांक 29 जुलाई को आर्य समाज चौक मूदंड़ी मौहल्ला नला बाजार पर सांय 7 बजे समाप्त होगा।
पंजीयन शिविर की जानकारी देते हुये सम्पत सांखला (पार्षद) ने बताया कि दिनांक 22-7-2012 से 29-7-2012 तक चलने वाले शिविर में निरन्तर लोगों का भागीदारी  मिल रह है। इस शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बी.पी.एल. कार्डधारी को योजना से संबंधित समस्त समस्याओं का निःशुल्क समाधान पेंशन सहयोगियों द्वारा किया जा रह है। इस शिविर में राज्य सरकार एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर निःशुल्क सहयोग के तहत अब तक लगभग 200 लोगों के आवेदन पत्र सम्राट पृथ्वीराज चौहान सेवा प्रकल्प द्वारा स्वीकार किये जा चुके है।
इस शिविर में प्रतिदिन 100 से 200 व्यक्ति शिविर में भाग ले रहे है। उनको पूर्ण रूप से इस शिविर की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जाती है व उन्हें आवेदन पत्र भरवाकर सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। संस्था सदस्य सुनिल जैन ने बताया कि इस शिविर का महा पेंशन मेला दिनांक 5 अगस्त 2012 को प्रातः 9 बजे से सांयकाल 3 बजे सोल थम्भा धर्मशाला पुरानी मण्डी स्थित आर आर ज्वैलर्स के पास आयोजित होगा। इस दिन जो लोग शेष रह जायेगे उनके भी फॉर्म निःशुल्क भराये जायेगें।
यह पूर्व में ज्ञात है कि शहर में पहली बार सम्राट पृथ्वीराज चौहान सेवा प्रकल्प अजमेर द्वारा दिनांक 05 अगस्त 2012 (रविवार) को एक दिवसीय निःशुल्क विराट पेंशन समाधान शिविर 2012 का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में असहाय, विधवा व वृद्ध, विकलांग, लोगों के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में शहर के कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकते है इस शिविर में फोटोग्राफ व फोटो स्टेट निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। व्यक्ति अपना राशन कार्ड या जरूरी कागजात लाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
शिक्षा एवं समुचित जानकारी के अभाव के कारण वंचित नागरिकों से निवेदन है कि वे अपने क्षेत्र के असहाय, गरीब, विधवा, वृद्ध, विकलांग बंधुओं/बहनों सहित पेंशन समाधान शिविर में अवश्य पधारें। संस्था का केवल-केवल एक मात्र ध्येय ‘‘परहित सरिस धर्म नाहि भाई, परपीड़ा सम नाहि अधिमाई है’’।
error: Content is protected !!