नमक श्रमिकों को साईकिल, गमबूट, गोगल्स वितरण शिविर

अजमेर। जिला उद्योग केन्द्र आगामी 15 मार्च को किशनगढ़ तहसील के ग्राम आउ में नमक श्रमिकों को साईकिल, गमबूट एवं गोगल्स के वितरण के लिए विशाल शिविर आयोजित करेगा।

महाप्रबन्धक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पहचान पत्रा प्राप्त 1891 नमक श्रमिकों में से वर्ष 2012-13 के लिए 55 साईकिल, 50 गमबूट एवं 50 गोगल्स वितरित किये जाएंगे। ऐसे नमक श्रमिक जिन्होंने वर्ष 2010-11-12 में साईकिल प्राप्त नहीं की हैं, वे अपना पहचान पत्रा राशनकार्ड दिखाकर शिविर में मौके पर नाम दर्ज करवा सकेंगे। नाम दर्ज होने के पश्चात मौके पर ही नमक श्रमिकों एवं लवण संघ के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी खोली जाएगी। नमक श्रमिक अपना पहचान पत्रा अपने साथ जरूर लाएं जिससे कि उन्हें साईकिल, गमबूट व गोगल्स वितरित किए जा सकें। शेष बचे हुए श्रमिकों को साईकिल, गमबूट एवं गोगल्स का वितरण आगामी वर्ष में किया जाएगा।

error: Content is protected !!