अजमेर। आगामी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस पर कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में ग्राहक अदालत आयोजित की गई है जिसमें सार्वजनिक उपभोक्ता संबंधी शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण किया जायेगा। जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डांगा ने बताया कि ग्राहक अदालत में प्रात: 10 से एक बजे तक उपभोक्ता अपना परिवाद दर्ज करा सकते है। इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर, उपभोक्ता संरक्षण मंच के अध्यक्ष सदस्य आदि उपस्थित रहेंगे जिनके साथ बिजली, पानी, बीमा, खाद्य, रोडवेज, उद्योग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेट्रोलियम कम्पनी, डेयरी, कृषि एवं सभी उपभोक्ता विभागों से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे जो सार्वजनिक समस्याओं को पंजीकृत करके उनका निराकरण करेंगे।