पाक व बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक एवं हिन्दुओं पर हो रहे घोर अत्याचार एवं जबरन धर्मान्तरण पर प्रभावी रूप से अंकुश लगवाने के लिये भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष रासासिंह यादव पूर्व अध्यक्ष पूर्णाशंकर दशौरा, शिवशंकर हेड़ा, घर्मेश जैन, बी.पी. सारस्वत, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री कैलाश चन्द कच्छावा, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, उप महापौर अजीत सिंह राठौड़, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, मण्डल अध्यक्ष घीसु गढवाल, आनन्द सिंह राजावत, नरपत सिंह, रमेश सोनी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत, महिला मोर्चा जयन्ति तिवारी ने जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान में अभी हाल ही में एक हिन्दू युवक के धर्मान्तरण का सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों पर जारी किया गया था वही पाक में हिन्दु युवतियों के साथ जबरन बलात र्दुव्यवहार की घटनाओं के सामने आने के बाद भी भारत सरकार आंखें मूंदे बैठी है जबकि इस सन्दर्भ में अमरीकी विदेश विभाग ‘अन्तराष्ट्रीय धार्मिक आजादी’ पर रिपोर्ट जारी कर पाकिस्तान व बाग्ंलादेश में किये जा रहे धर्मान्तरण व हिंसा व भेदभाव की घटनाओं की उजागर कर चिन्ता व्यक्त कर रहा है। भा.ज.पा. ने भारत सरकार से लियाकत नेहरू समझौते का हवाला देते हुये मांग की है कि पाकिस्तान व बांग्लादेश में धर्मान्तरण व हिंसा की घटनाओं पर तुरन्त रोक लगवाने हेतु ठोस कदम उठाये।
केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट एवं राजस्थान सरकार के स्वायतः शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा अजमेर में विभिन्न विकास कार्याे के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह आयोजित किये गये जिसमें एक शिलान्यास समारोह आरओबी निर्माण हेतु नाका मदार रेलवे क्रॉसिंग पर किया गया। रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले आरओबी में जिन खातेदारों एवं भूस्वामियों की भूमि आवाप्त की गई है उन्हें अभी तक ना तो मुआवजा दिया गया है और ना ही किसी प्रकार की कोई राहत उन्हें दी गई है। भूस्वामी अपना मुआवजा लेने हेतु दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे है।

error: Content is protected !!