अजमेर। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष वाजिद खान ने विधि महाविद्यालय के विधि प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने की मांग की है। खान ने बताया कि छात्र संघ चुनाव 18 अगस्त को होने जा रहे है और अभी तक परिणाम घोषित नहीं हुआ है, जिसके आधार पर 9 अगस्त तक जिन छात्रों का महाविद्यालय में प्रवेश होगा वही छात्र चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यदि परिणाम चुनाव से पहले घोषित कर दिये जायेंगे तो फस्र्ट इयर और सेकंड इयर के छात्र भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।