जिले में विशेष पेंशन महाअभियान 20 अप्रेल से 31 मई तक

अजमेर। अजमेर जिले में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 20 अप्रेल से 31 मई तक विशेष पेंशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा। इसमें बजट घोषणा के अनुरूप वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत्त पेंशन के परिवार में 25 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सदस्य नहीं होने की शर्त समाप्त करने , विशेष योग्यजन पेंशन योजना के सरलीकरण, निराश्रित सम्बल योजना को संशोधित कर मुख्यमंत्री असहाय पुर्नवास योजना को लागू करने के लिए प्रयास होंगे।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि उपरोक्त योजनाओं के अन्तर्गत्त ग्रामीण क्षेत्रा में जिन पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में पूर्व में प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरांे के संग अभियान के तहत शिविर लगाए गये थे, अब उक्त बजट घोषणा की अनुपालना के लिए 20 अप्र्रेल से 31 मई तक शहरी क्षेत्रा में वार्डवार और ग्रामीण क्षेत्रा मंे ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष पेंशन महाअभियान के अन्तर्गत्त शिविर लगाए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर नगर निगम हेतु उपखंड अधिकारी अजमेर दयानन्द शर्मा, नगर पालिका पुष्कर के लिए सहायक कलक्टर श्रीमती अनिता चौधरी, नगर परिषद किशनगढ़ हेतु उपखंड अधिकारी कृष्णा अवतार त्रिवेदी, नगर परिषद ब्यावर, केकड़ी और नगर पालिका सरवाड़ के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी तथा नगर पालिका बिजयनगर के लिए उपखंड अधिकारी मसूदा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, आयुक्त नगर परिषद किशनगढ़ व ब्यावर तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सरवाड़, केकड़ी, पुष्कर और बिजयनगर सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
इसी प्रकार पंचायत समिति श्रीनगर, पीसांगन, अरांई, किशनगढ़, भिनाय, केकड़ी, जवाजा और मसूदा के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

 

error: Content is protected !!