अजमेर। राजस्व मंडल द्वारा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग में 2271 पटवारी पदों के लिए सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा आगामी 24 मई को आयोजित की जायेगी।
उपनिबंधक हेमंत स्वरूप माथुर ने बताया कि इस परीक्षा हेतु ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल रात के 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेल्प लाईन नम्बर 0145-2625965 अथवा वेबसाईट ीhttp: \\ bor.rajasthan.gov.in ;k http:\\exambor.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है ।