पेंशन समाधान शिविर

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान सेवा प्रकल्प अजमेर द्वारा 5 अगस्त को एक दिवसीय निःशुल्क विराट पेंशन समाधान शिविर 2012 का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर असहाय, विधवा, वृद्ध एवं विकलांग, लोगों हेतु आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर हेतु जरूरतमंद व्यक्तियों का पंजंीकरण प्रारम्भ किया जा चुका है। शिविर में फोटो व फोटो स्टेट की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।
पार्षद सम्पत सांखला ने बताया कि इस शिविर का समापन समारोह 5 अगस्त को दोपहर 1 बजे सोलथम्भा धर्मशाला पुरानी मण्डी नया बाजार में होगा।
आशीर्वाद देने के लिये श्याम शरण जी तत्वेताचार्य प्रधान पीठ नर्सिंग मंदिर होली धड़ा से पधारेगें। समारोह के मुख्य आतिथि शिक्षविद् हनुमान सिंह राठौड़ तथा अध्यक्षता समाजसेवी ओम मंगल करेगें, विशिष्ठ अतिथि निरंजन शर्मा होगें ।
उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई  से 29 जुलाई तक आर्यसमाज चौक पर पंजीयन शिविर लगाया गया था जिसमे बीपीएल के 100, एपीएल के 140 जिसमें 55 विकलांगों को पंजीयन हेतु चिन्हित किया है तथा उनके कागजात तैयार किये गये है। इस कार्यक्रम में प्रशासन तथा राजपत्रित अधिकारी तथा जन कल्याणी योजनाओ के अधिकारी 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सोलथम्भा धर्मशाला पुरानी मण्डी पर उपस्थित रहेगें जिससे आवेदन पत्र का निस्तारण किया जायेगा।
5 अगस्त को होने वाले इस शिविर में तहसील से सम्बंधित पटवारी तथा सम्बंधित कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी सेवाएं देगें। इस शिविर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के मेडिकल ज्यूरिस्ट के माध्यम से आयु प्रमाणपत्र भी जारी किये जाने की सुविधा भी रहेगी।
वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बी.पी.एल. पेंशन योजना से संबंधित समस्त समस्याओं का निःशुल्क समाधान पेंशन सहयोगियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शिविर में राज्य सरकार एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर निःशुल्क सहयोग किया जायेगा।
error: Content is protected !!