सद्भावना दिवस 20 अगस्त को

अजमेर। राज्य भारत स्काउट व गाईड मंडल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनायेगा। स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने बताया कि इस दिन सभी विद्यालयों में संचालित बालचर इकाईयों के द्वारा प्रमुख चौराहों पर रक्त मित्र बूथ लगाये जायेंगे और रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे । राज्य में एक लाख व्यक्तियों से संकल्प पत्र भरवाने का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर रक्त मित्रोत्सव आयोजित किये जायेंगे, जिसमें रक्त मित्र रक्तदान करेंगे।
संगठन सचिव डॉ. आर.एस.जैन स्वयं सेवी संगठनों एवं नागरिकों से अपील की है कि रक्तदान कर इस सेवाभावी कार्यक्रम को सफल बनायें।

सद्भावना पखवाड़ा
नेहरू युवा केन्द्र भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर 20 अगस्त से 3 सितंबर तक सद्भावना पखवाड़ा आयोजित करेगा । 17 अगस्त को ग्रामीण युवा मंडल सद्भावना दिवस मनायेंगे। सिंह ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मंडल कार्यकर्ता राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव को प्रोत्साहित करने वाले रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेंगे और युवाओं में आशावादी एवं सकारात्मक सोच विकसित करने के प्रयास होंगे। सद्भावना शपथ दिलाई जायेगी।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया इस संबंध में आगामी 14 अगस्त को सायंकाल 4 बजे नेहरू युवा केन्द्र सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में लेंगे।

error: Content is protected !!