प्रमुख शासन सचिव राजस्व ने वीडियो कान्फ्रेंस की

अजमेर। प्रमुख शासन सचिव श्री तपेश पंवार ने आज वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिला कलक्टर से राजस्व संयुक्त अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर समीक्षा की।
अजमेर के जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि जिले में चार नई तहसील स्वीकृत हुई है। जिनके नये भवन हेतु भूमि आंवटन की गई है। सावर तहसील के लिए भूमि आंवटन का मामला राज्य सरकार के पास भेजा गया है। भूमि का रकबा अधिक होने से राज्य सरकार के स्तर से आवंटन होगा। उन्होंने अन्य राजस्व संबंधी मामलों तथा राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों के रिक्त स्थानों का शीघ्र भरने हेतु अनुरोध किया।
श्री गालरिया ने देवस्थान विभाग के माध्यम से शुरू हो रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के संबंध में भी प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी और बताया कि संभागीय आयुक्त द्वारा इस संबंध में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है। वीडियो कान्फ्रेंस में अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, उपखण्ड अधिकारी अनिता चौधरी, सहायक आयुक्त देवस्थान श्री गिरीश वच्चानी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!