होकरा-कानस में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का विरोध


पुष्कर। पुष्कर के निकटवर्ती गांव होकरा-कानस से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय मार्ग का गांव वालों ने जमकर विरोध किया। गांव में ही एक चौपाल लगा कर सरकार व जिला प्रशासन को जमकर कोसा। गांव वालों का विरोध के देखते हुए अजमेर के तहसीलदार ग्रामीणों से वार्ता करने के लिये कानस पहुंचे।
ज्ञातव्य है कि पुष्कर में बढ़ते गाडिय़ों के भारी आवागमन को देखते हुए सरकार  400 फीट चौड़ा राष्ट्रीय मार्ग निकालने जा रही है। इस मार्ग के लिये सरकार व जिला प्रशासन ने रास्ता भी चिन्हित कर लिया है। जिस रास्ते से राष्ट्रीय मार्ग 89 निकाला जा रहा है, उसकी जद में ग्रामीणों के सैकड़ों खेत आ रहे हैं। इससे किसानो की खेती नष्ट हो जाएगी व कई ग्रामीण बेरोजगार हो जायेंगे। उधर सरकार ने हाइवे निकालने के लिये सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी  कर ली है।
error: Content is protected !!