अजमेर जिले में अब तक 203.5 एम.एम. औसत वर्षा

अजमेर। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: समाप्त हुए विगत 24 घंटों में अजमेर में 33.04 एम.एम., श्रीनगर 1.5, गेगल 15, पुष्कर 22, गोविन्द गढ़ 15, नसीराबाद 2, पीसांगन 20.5, मांगलियावास 25, किशनगढ़ 3, बांदरसीदरी 10, रूपनगढ़ 12, अंराई 18, ब्यावर 5, जवाजा 2, टॉडगढ़ 81, केकड़ी 11, सावर 21, भिनाय 4,  मसूदा 26, बिजयनगर 21 व नारायण सागर क्षेत्र में 91 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 203.5 एम.एम. औसत वर्षा हुई है। आनासागर का जल स्तर 9 फुट एक इंच, फॉयसागर 7 फुट 4 इंच, रामसर एक फुट 4 इंच, पुष्कर 3 फुट 3 इंच, राजियावास तालाब एक फुट, ताज सरोवर अरनिया 3 फुट 8 इंच, नारायण सागर एक फुट 8 इंच, देहसागर बड़ली एक फुट तथा न्यू बरोल का जल स्तर 6 इंच है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!