सीकर वृत में एक ही दिवस में लगाये दो हजार पौधे

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सीकर वृत में वृक्षारोपण का एक सघन कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस मंगलवार को रख जिले के सहयोग से 33/11 केवी सब स्टेषनों एवं कार्यालयों में एक ही दिन में 2 हजार 50 पौधे लगाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया।
सीकर के अधीक्षण अभियंता बी.एस. रत्नू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरित राजस्थान सघन कार्यक्रम 2012 के अन्तर्गत विद्युत निगम द्वारा हरित क्रान्ति में योगदान प्रदान करते हुए सीकर जिले के 27 सहायक अभियंता कार्यालयों एवं 33/11 केवी सब स्टेषनों पर 2000 पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले के समस्त 6 अधिषाषी अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त कर वृक्षारोपण का एक सघन कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस मंगलवार को रखा । इस कार्यक्रम में जिले के सहयोग से 33/11 केवी सब स्टेषन एवं कार्यालयों में एक ही दिन में 2050 पौधे लगाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया।
इस अभियान में अधीक्षण अभियंता बी.एस.रत्नू, अधिषाषी अभियंता भवानी शंकर, एस.आर.पालीवाल, वी.डी.सिंह, एम.के.शर्मा, रींगस एस.आर.वर्मा, नीमकाथाना ने मौके पर स्वयं ग्रिड सब स्टेषनों पर जाकर वृक्ष लगायें। इस प्रकार हरित राजस्थान सघन कार्यक्रम 2012 की सफलता के लिए एक ही दिवस में इतने अधिक वृक्ष लगाकर एक रिकार्ड स्थापित किया गया है।

error: Content is protected !!