मुख्यमंत्री निशुल्क पशु दवा योजना की तैयारियां पूरी

अजमेर। अजमेर जिले में मुख्यमंत्री निशुल्क पशु दवा वितरण योजना के क्रियान्वयन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 103 पशु चिकित्सा औषधालयों एवं केन्द्रों पर  51 विभिन्न प्रकार की  दवाईयां वितरण हेतु उपलब्ध कराई गई हं। जिले में आवश्यकता को देखते हुए आगामी 3 माह के लिए पशुओं की चिकित्सा के लिए आवश्यक दवाईयों का स्टॉक पर्याप्त है। पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक व जिले में मुख्यमंत्री निशुल्क पशु दवा वितरण योजना के इंचार्ज अधिकारी डॉ. भगवान सहाय पाल ने बताया कि अजमेर जिले में इस योजना के तहत कल 15 अगस्त को प्रात: 10 बजे से पशु पालकों को निशुल्क दवाईयों को वितरण शुरू कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में 68 पशु औषधालयों, 5 पशु चिकित्सा केन्द्र व  30 उप चिकित्सा केन्द्र पर पशुपालकों के लिए 51 दवाईयां उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त उक्त सभी केन्द्रों पर पशु की विभिन्न प्रकार की जांचे निशुल्क की जायेंगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पशु चिकित्सक व स्टॉफ तैनात किया गया है।
डॉ.पाल ने बताया कि योजना में दवाईयों के भण्डारण व वितरण के लिए शास्त्री नगर स्थित पशुपालन विभाग परिसर से व्यवस्था की गई है। इस संबंध में पशु चिकित्सकों व प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे चिकित्सा केन्द्रों पर आने वाले पशु पालकों से सेवा शुल्क 2 रूपये  लेकर पशुरोग पर्ची उपलब्ध करायें और पशुओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा पशुपालक के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को पशुपालकों के घर जाकर पशुओं की निशुल्क चिकित्सा की जाती है और दवाईयां दी जायेंगी। आपातकालीन स्थिति या प्रशासनिक स्तर पर सूचना मिलने पर पशुपालकों को तत्काल इस योजना के तहत लाभान्वित करने के प्रयास किये जायेंगे।

error: Content is protected !!