चाहे गिराइये चाहे रखिये AAP तो बस काम करेगी अपने दम पर

कीर्ति पाठक
कीर्ति पाठक

अब जैसे जैसे सरगर्मियां तेज़ हो रहीं हैं अफवाहों का बाज़ार भी गर्माता जा रहा है …..

लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस शायद AAP को समर्थन ना दे ….

सब से पहले इस समर्थन के ड्रामे विवेचना की जाए ?

* कांग्रेस राजनीति को एक खेल मानती है और इस खेल की पुरानी खिलाड़ी है।
* उस को पता है कि उस का अस्तित्व अब खतरे में है|
* कांग्रेस और बीजेपी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं|
*वे भारतीय जनता की नब्ज़ पहचानते हैं|

– दोनों मिल कर एक निष्कर्ष पर पहुंचे कि भारत की जनता की एक कमज़ोरी है कि वह भोली है और उस को अफवाहों और भावनाओं के जाल में फंसाया जा सकता है|

– AAP की उड़ान को रोकने के लिए जनता के मन में AAP को एक सामान्य सत्ता की भूखी पार्टी दिखाने के अलावा और कोई तरीका नहीं है|

– कांग्रेस और बीजेपी ये जानते हैं कि यदि आप सत्ता में आ कर सही प्रकार से काम करने लगी तो उन के समक्ष रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा उन की लुटिया डूब जायेगी|

– AAP को सत्ता के दूर रखने के अलावा और कोई चारा नहीं है|

और फिर इस समर्थन समर्थन खेल की शुरुआत हुई|

* AAP समझदार जनता निकली और इन को घास नहीं डाली और फिर मतदाता से रूबरू हो गयी|
* लाख ताने दिए गए पर AAP के कानों पर जूं ना रेंगी और लगी रही अपने लोगों से मशवरा करने|
*जनता ने फिर अपना फैसला सुनाया और फिर दिग्गज खिलाड़ितों का दांव उलटा पड़ा
AAP शिकंजे में नहीं आयी|

अब एक अफवाह इस कड़कती ठण्ड को गरमाने का प्रयास कर रही है –
कांग्रेस शायद AAP को समर्थन ना दे

* भाई AAP का मत साफ़ है किसी को ना समर्थन देंगे ना ही लेंगे
* हम अल्पमत की सरकार बनाएंगे – अगर गिर गयी तो भी ठीकरा हमारे सर नहीं – जिन्होंने सरकार गिराई ठीकरा फूटेगा उन के सर |
* We have nothing to lose …..
* थूक के अगर कोई चाटता है तो उस कि असलियत जनता के सामने आएगी|
* चाहे गिराइये चाहे रखिये AAP तो बस काम करेगी अपने दम पर|
* AAP तो राजनीति का चेहरा बदलने और सम्पूर्ण स्वराज के स्वप्न को साकार करने आयी है|
* सत्ता की भूख तो है नहीं|
* फक्कड़ मस्त जनता है AAP
* आज नहीं तो कल अपने दम पर सरकार तो बनानी ही है और देश की जनता का मन माफिक राज लाना ही है| तो इस कार्य को करने में डर कैसा ?
* एक सशक्त दीवार की माफिक खड़ी रहेगी AAP भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट ताकतों और जनता के बीच …..

जय हिन्द !

-कीर्ति पाठक
जिला संयोजक, आम आदमी पार्टी, अजमेर

1 thought on “चाहे गिराइये चाहे रखिये AAP तो बस काम करेगी अपने दम पर”

  1. ” Adarsh ” is an ” Ideal ” Scam !

    In English , hindi word ” Adarsh “translates as ” Ideal ”

    And true to its name , Adarsh Society Scam is an ” Ideal ” scam , where ,

    > Guilty ex Chief Ministers and bureaucrats are not to be punished

    > Quid-pro-quo , flat owners do not have to vacate their flats

    > Only tax payers are made to bear the cost of Rs 7 crores investigation

    Now compare this with the ” Case of Campa Cola “, where ,

    > Builders and bureaucrats have been let go scot-free despite violating
    all laws

    > Innocent flat-owners are about to be thrown out on the footpath , for
    remaining ignorant of the conspiracy between the builders and the
    bureaucrats

    > Flat owners have had to sell ornaments and spend crores of rupees in
    legal battle stretching 20+ years , just to prove their innocence !

    May be , a ” less – than – ideal ” scam !

    Talking to FICCI general body meeting yesterday , Rahul Gandhi said ,

    ” Corruption is bleeding our people dry . It is an unacceptable burden on the people of our nation . We must fight corruption with all our strength and determination ”

    And not a word about Adarsh !

    But poor people of Delhi don’t understand management jargon !

    They only understand Arvind Kejriwal when he says ,

    ” Congress is sucking the blood of the poor ”

    And they don’t think Arvind is being too harsh !

    They are least bothered with how many laws UPA – 2 have already enacted and how many more , it is planning to enact

    They are telling Arvind ,

    ” Please form a government

    Now in Delhi – and later at Center in 2014

    Then , whether they are ex – or current ,

    place behind bars , all those corrupt / criminal politicians and bureaucrats ,

    and do it NOW ”

    The writing is on the wall !

    At the coming storm , the ostrich is hiding its head in the sand !

    * hemen parekh ( 22 Dec 2013 / Mumbai )

Comments are closed.

error: Content is protected !!