डीटीएनटी जातियों की रेनके कमीशन की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए

Gopal Keshawat
Gopal Keshawat

माननीय नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री जी १५अगस्त को लाल क़िले की प्राचीर से अपने उद्बोधन मे देशँ की घुमतूं जाति सपेरा का नाम लिया मैं यहाँ कहना चाहूँगा कि मोदी जी जब आप को भाषण देना होता है तो अाप देश की संस्कृति की धरोहर बचाने वाली जातियों का नाम आप गर्व से लेते है लेकिन जब देने की बारी आती है तो आप किनारा कर जाते है एेसे ही आपके । पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने घूमतूं आयोग के गठन की घोषणा की थी महाराष्ट्र में उस सभा में दिवंगत माननीय गोपीनाथ मुड़े जी भी थे तथा पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़ लेकिन एनडीए सरकार बनी परन्तु आयोग का गठन नहीं हुआ और ये वादा पूरा किया माननीय सोनिया गांधी ने २००५मे बाल कष्ण रेनके आयोग गठन किया लेकिन युपीए सरकार संसद में यह रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई । मैं माननीय नरे्नदर मोदी से यह आग्रह करूँगा की आप स्पष्ट बहुमत में हो आपको हासिएपर बैठी डीटीएनटी जातियों की रेनके कमीशन की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए। सपेरा एंव कालबेलिया जाति की भाँति देश की 840 जातियाँ देश विदेश में भारत का नाम रोशन करती है लेकिन मोदी जी आप देश के घुमंतु वर्ग के लिए कुछ घोषणा करते तो उत्तम होता ।

जय घुमंतु जय डीटीएनटी जय मेवाड़
-गोपाल केसावत

error: Content is protected !!