बेहतरीन फिल्म को सराहें मगर गलत मकसद से नहीं

teerth gorani
teerth gorani
बॉक्स ऑफीस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड बाहुबली ने तोड़ दिये. उसके बाद आये बजरंगी भाईजान भी बाहुबली को हिला नहीं पाये . इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जिन्हें खान स्टारों से एलर्जी है . वह भी सिर्फ इसलिये कि वे खान हैं , कोई कपूर या कुमार नहीं . ऐसे लोग बाहुबली की सफलता को भारतीय संस्कृति की जीत प्रचारित कर रहे हैं . हैरत की बात है कि कला व सिनेमा को भी संकीर्ण नजरिए से देखा जा रहा है . सच तो ये है कि सिनेमा किसी भी देश का हो , धर्म निरपेक्षता उसकी खासियत ही नहीं बल्कि मजबूरी भी है . बॉलीवुड भी इसका अपवाद नहीं है . आरक्षण इस देश का नासूर बन चुका है मगर क्या किसी नेता या दल में हिम्मत है कि आरक्षण के खिलाफ बोल सके ? बाहुबली अगर बजरंगी भाईजान पर भारी है तो इसलिए कि बाहुबली जैसी फिल्में रोज रोज नहीं बनती हैं . इतना बड़ा बजट , इतने रोमांचक युध्द दृश्य , इतिहास और पुराण को मिक्स कर रची गयी स्क्रिप्ट क्या रोज रोज सम्भव है ? लिहाजा एक बेहतरीन फिल्म को सराहें मगर गलत मकसद से नहीं .
Teerth Gorani

error: Content is protected !!