ऐसी खबर आ सकती है क्या कभी

ओम माथुर
ओम माथुर
देश की सभी अदालतें अब 24 घंटे खुली रहेगी। अदालतों में जज रात-दिन तीन-तीन शिफ्टों में काम करके लाखों बकाया पड़े मामलों की सुनवाई करके पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे। सुप्रीम कोर्ट,हाईकोर्ट व जिला अदालतों में रविवार व बड़े त्यौहारों के अलावा वकील और जज कोई छुट्टी भी नहीं मनाएंगे। उम्मीद है इसके बाद पेंडिंग मामलों का निस्तारण तेजी सो होगा और कुछ समय बाद स्थिति ये आ जाएगी कि कोई भी मुकदमा अदालत में एक सप्ताह में ही लगातार सुनवाई के लिए लग जाएगा। देश की जेलों में ऐसे लाखों कैदी कई साल से सजा काट रहे हैं,जिनके मामलों की अभी अदालतों में सुनवाई तक शुरू नहीं हुई है। 24 घंटे अदालतें चलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
चौंक गए न आप। ऐसी सकारात्मक खबर हमारे देश की न्यायपालिका से कैसे आ गई? हां,ये कल्पना ही है। लेकिन बुधवार की रात को सुप्रीम कोर्ट में जब एक आतंकी को फांसी से बचाने के लिए आधी रात बाद से तड़के तक सुनवाई हो सकती है,तो फिर उन लाखों लोगों के लिए क्यों नहीं हो सकती,जो अभी तक दोषी सिद्ध भी नहीं हुए हैंं,लेकिन जेल में सड़ रहे हैं। याकूब को तो कानून सम्मत हर प्रक्रिया की पालना करने और उसे बचने के सभी अवसर उपलब्ध कराने के बाद फांसी हुई। इसके बाद भी देश के वरिष्ठ वकीलों और कथित बुद्धिजीवी रात को सुप्रीम कोर्ट के जज के पास पहुंच गए कि माफी याचिका खारिज होने के बाद फांसी देने की अवधि में 14 दिन का अंतराल होना चाहिए। जाहिर है ये पासा फेंककर वह देश की न्याय व्यवस्था पर याकूब को बचाने का जाल फेंकना चाहते थे। लेकिन नाकाम हो गए। मानवाधिकारों की ठेकेदारी करने और फांसी का विरोध करने वाले कथित बुद्धिजीवी यह अभियान क्यों नहीं चलाते कि अदालतों में जल्दी सुनवाई हो। गरीबों को न्याय मिले। और वो वकील जो बड़े मामलों में रात में भी सुनवाई के लिए हाजिर रहते हैं,क्या दिन में कभी गरीबों की मुफ्त सुनवाई करने की पहल कर सकते हैं? एक सवाल न्यायपालिका से भी,क्यों अमीरों और हाई प्रोफाइल लोगों से जुडेÞ मामलों की तुरन्त और लगातार सुनवाई हो जाती है? क्यों सलमान खान जैसे लोगों को हाथों-हाथ बेल मिल जाती है? क्यों संजय दत्त को बार-बार पैरोल का लाभ मिल जाता है? क्या चिकित्सा और शिक्षा की तरह अब देश की न्याय व्यवस्था भी बड़े और पैसे वालों लोगों के लिए ही रह गई है? ईश्वर करे ऐसा दिन कभी न आएं।
ओम माथुर 9351415379

error: Content is protected !!