बलराम जाखड़ जी का निधन एक युग का अंत

balram-jakhadश्रद्धेय चौधरी बलराम जाखड़ जी का निधन एक युग का अंत है, वे किसानों के मसीहा और युग पुरुष थे.. भारतीय लोकतंत्र के एक महान राजनीतिज्ञ, संविधानविद्, क्रांतिधर्मा विचारक और अग्रणी समाज सुधारक के रूप में जाखड़ साहब सदैव लोगों के ह्रदय पटल पर अंकित रहेंगे । उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है.. वे मेरे हमेशा पथ -प्रदर्शक और अभिभावक समान रहे । उन्होंने बीकानेर का लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया जहाँ से मुझे भी सांसद रहने का अवसर मिला । मेरे जीवन में उनसे जुड़े अनगिनत संस्मरण हैं जो मुझे हमेशा प्रेरणा व संकल्प शक्ति देते हैं । जाखड़ साहब लोकसभा अध्यक्ष, राज्यपाल और केंद्रीय कृषि मंत्री जैसे प्रमुख पदों पर रहे..वे मौलिक चिंतक और किसानों के स्वप्न दृष्टा थे । जाखड़ साहब अद्भुत नेतृत्वकर्ता और अध्ययनशील व्यक्तिव के धनी थे । उनका हर एक शब्द प्रवाहमयी धारा के समान जीवंत संदेश होता था । उनके विराट व्यक्तिव से भारत के दूर – दराज के गाँव में बैठा साधारण किसान और गरीब भी ऊर्जा और प्रेरणा पाता था और एक लंबा दौर रहा जब उनकी आवाज़ पूरे देश में सुनी जाती थी… देश की युवा व भावी पीढ़ी के लिए जाखड़ साहब का सत्यनिष्ठ, कर्मयोगी व अनुशासित जीवन सदैव अनुकरणीय रहेगा । इस महान धरती -पुत्र के निधन पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि ।
– रामेश्वर डूडी, नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा ।

error: Content is protected !!