छोटे कद के रफ़ीक़ भाई लेकिन हौसला बहुत बड़ा

1010792_1053912168008147_1963478813976774870_nइंसान को चाहे कितनी भी चुनौती आ जाए ज़िंदगी में लेकिन उसका हौसला अगर बुलंद है तो इंसान भी चुनौतियों को मुँहतोड़ जवाब देकर दिखा सकता है की उसमें अभी जान बाकी है।
कुछ ऐसे ही बुलंद हौसले वाले है मोहम्मद रफ़ीक़ भाई जो की मूलतः पाकिस्तान के हैं लेकिन कई वर्षों से यहां दुबई के एक गिफ्ट स्टोर पर काम करते है। उनका पहनावा रहन सहन देख कर ऐसा लगा जैसे की उन्हें अपने इस छोटे कद की परवाह ही नहीं है । उन्होंने अपनी इस कमज़ोरी को ही अपनी ताक़त बनाया है और यहां बाज़ार में आने वाले सभी के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र हैं। कोई भी राह चलता इंसान एक बड़े ही खूबसूरत फुल सूट पहने हुए छोटे कद के आत्मविश्वास से भरे रफ़ीक़ भाई को देख कर रुक जाते है और उनसे बात करने और साथ फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लग जाती है।
दिल से बहुत ही नेक और ज़िंदगी से भरपूर रफ़ीक़ भाई अपने आप में मुझे बड़े प्रेरणादायक लगे । सो मैं भी अपने आपको उनसे मिलने से और फोटो खिंचवाने से नहीं रोक पाया।
उनकी ज़िंदगी और उनका हौसला जब एक दूसरे से बात करते होंगे तो शायद हौसला ज़िंदगी से शायद यही कहता होगा।
गर वो जाकर हदों के पार बैठे हैं
कह दो उनसे की हम भी तैयार बैठे हैं

Naresh Raghani

error: Content is protected !!