फैक्टरी में तैयार मिनरल वाटर ? नहीं जी

अनिल जैन
अनिल जैन
आज सुबह की बारिश को साफ़ बर्तन में इकठ्ठा किया और डाल दिया इन्वर्टर की बैटरी में ।
थोडा ज्यादा इकट्टा कर पाएं तो इसे किचन फ़िल्टर से पास करके पिया भी जा सकता है । या फिर वाशिंग मशीन में उपयोग करें और लगभग जीरो TDS होने के कारण साबुन के साथ उत्तम रिजल्ट और कपड़ों की बेहतर सफाई पाएं ।
हमारे घरों पर गिरने वाला वर्षा जल बह कर नालियों आदि मैं गन्दा होकर हमसे बहुत दूर चला जाता है और फिर हम उसे दूर से लाकर साफ़ कर उपयोग में लेते हैं । तो क्यों न वर्षा जल का एक बार उपयोग तो घर पर इसके आसमान से गिरते ही कर ही लिया जाए ।
अजमेर के जाने माने इंजीनियर व बुद्धिजीवी अनिल जैन की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!