हम पंजाबियों की 5 पसन्द

राजेश टंडन
राजेश टंडन
उन सबके लिए जो पंजाबियों के बारे में कुछ नहीं जानते ।
स्‍यापा —» किसी भी तरह की आपदा । यानी डिजास्‍टर को 1 शब्‍द में बयान करना ||
लंगर—» इस धरती पर सबसे स्‍वादिस्‍ट खाना ||
राजमाँ-चावल—»वह चीज जो किसी भी पंजाबी के चेहरे पर मुस्‍कान लाने के लिए काफी है ||
ए बॉटल ए डे—» पंजाबी का फिटनेस मंत्र — कीप्‍स द डाक्‍टर अवे ।
लाउड होना —» पंजाबियों का जन्‍मसिद्ध अधिकार है । और उसे हर पंजाबी को हासिल करना ही चाहिये ।
–» पंजाबी कभी हाँ नहीं बोलते। हमेशा हाँजी ही बोलते हैं ।
—»आपको तभी पता चलता है कि आप पंजाबी हैं । जब आपके दादा जी आपको ओवरवेट होने के बावजूद कहते हैं – मुंडा बहुत कमजोर हो गया है ।
—» अगर 2 पंजाबी 15 मिनट से ज्‍यादा किसी टापिक पर बात कर रहे हैं तो तय है। व्‍हिस्‍की के ब्रांडों के बारे में हीबात कर रहे हैं।
—» हर जगह 1 ऐसा अंकल जरूर मिल जायेगा । जो किसी भी पार्टी में कुछेक पैग पी लेने के बाद अपने सिर पर गिलास रख कर डांस करेगा ।
—»आप किसी पंजाबी को पंजाब से बाहर निकाल सकते हैं। लेकिन किसी पंजाबी दिल में से पंजाब को बाहर नहीं निकाल सकते ।
–» पंजाबी जब खुश होकर आपस में बात करते हैं । तो लोगों को अक्‍सर गलतफहमी हो जाती है कि वे आपस में लड़ रहे हैं ।
» पंजाबियों की 5 पसन्द «
परांठा ।
पैसा ।
पैग ।
परसादा ।
पिन्‍नी – 1 तरह की घरेलू स्‍वीट डिश ।
★ केवल पंजाबी ही 1 रुपया कमा कर डेढ़ रुपया खर्च करने का हुनर जानते हैं ।
★पंजाबी की सबसे बड़ी चिंता क्‍या खायें । कब खायें । किसके साथ खायें ।
★पंजाबी के रोज के संकल्‍प:- कल से दारू बंद । और डाइटिंग शुरू ।
★6 पैग के बाद पंजाबी – दूसरा है यार ।
★ दुनिया में पंजाबी ही ऐसे बंदे हैं । जो किसी भी काम को छोटा नहीं समझते । पंजाबीयां दी शान वखरी ,

राजेश टंडन अध्यक्ष पंजाबी समाज अजमेर ।

error: Content is protected !!