भारत के गुनहगार व्यापारी

राजेन्द्र सिंह हीरा
राजेन्द्र सिंह हीरा
आज अख़बार के माध्यम से पता चला कि पिछले 3 सालों से चीनी पटाखों की बिक्री पर बैन है। साथ ही यह खबर भी पढ़ने को मिली कि ज्यादातर व्यापारी तस्करी के ज़रिये देश में चीनी पटाखे मंगा रहे हैं बल्कि ये काम उन्होंने अगस्त माह में ही कर लिया है।चीनी पटाखे कस्टम अधिकारियों की मिलीभगत से समुन्द्र के रास्ते भारत में आ रहे हैं। चीनी कम्पनियों ने पटाखों के पैकेट्स पर से मेड इन चाइना के टैग हटा लिए हैं।
ऐसे में निश्चय ही ऐसे व्यापारी सज़ा के हक़दार हैं।इन व्यापारियों को चिन्हित करके उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा देनी चाहिये क्योंकि नियमों का तो वे उल्लंघन कर ही रहे है लेकिन पर्यावरण को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं।गौरतलब है की चीनी पटाखे उच्च तापमान पर फटते हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं।
अवैध रूप से पटाखे मंगवाने वाले इन व्यापारियों का मकसद अधिक मुनाफा कमाना होता है।
अब ज़रुरत इस बात की है कि देश की जनता इन देशद्रोही व्यापारियों के खिलाफ मुहिम छेड़े , साथ के साथ सरकार को भी चाहिए कि ऐसे व्यापारियों को ढूंढकर उन्हें सजा दे।इतना ही नहीं उन कस्टम अधिकारियों को भी दण्ड मिले जो इन अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।
जयहिन्द
राजेंद्र सिंह हीरा , अजमेर।

error: Content is protected !!