उभरते कलाकार पिंटू सिंह यादव

पिंटू सिंह यादव
पिंटू सिंह यादव
मेरा नाम पिंटू सिंह यादव है और मैं एक छोटे से गाँव भोगनपुर बिहार के कैमूर भभुआ जिला का निवाशी हूँ | मेरे पिता जी एक सामाजिक कार्यकर्ता है जिनका नाम संतबिलाश सिंह यादव है और मेरी माता जी एक हाउस वाइफ है |मेरी शुरुआत की पढाई अपने शहर नुआव के एक हाई स्कूल में हुई |वैसे तो मैं स्कूल टाइम अपने स्कूल में गायकी के छेत्र में प्रथम प्राइज पाने वाला छात्र था लेकिन एक गायकी का माहोल नही मिलने के कारण अपनी इस चीज़ को आगे नही बढ़ा सका उसके बाद मैं इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए पटना चला गया और आनंद कुमार यानी की सुपर 30 जैसे संस्थान में पढाई करते हुए aieee के परीक्षा में अच्छे रैंक लाने के बाद इंजीनियरिंग की पढाई करने के लिए देश के माने जाने संस्थान NIT कुरुक्षेत्र में एडमिशन मिला और फिर पढाई सुरु कर दी लेकिन जब कॉलेज का पहला फेस्ट हुआ था उसमे देखा की कॉलेज के छात्र स्टेज पर परफॉर्म कर रहे है और लड़के लडकिया डांस कर रही है | फिर मुझे महसूस हुआ की यार इस चीज़ को मैं भी अच्छे से कर सकता हूँ फिर मैं उस दिन के बाद कॉलेज के सारे फेस्ट में हिस्सा लेना शुरु किया इसके बाद कॉलेज के छात्र क्लास मेट फ्रेंड्स के द्वारा जो सपोर्ट मिला उसके चलते मुझमे इस छेत्र में आगे जाने का एक कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन मिलने लगा फिर क्या इसी कॉन्फिडेंस और प्यार दुलार की साथ मैंने कॉलेज में रहते हुए ही एक अगस्त के महीने 2015 में एक एल्बम रिलीज़ किया जिसका नाम था बिहार के बचायिहा उस एल्बम के रिलीज़ के बाद काफी अच्छा बाहर के दर्शको के द्वारा बहुत बढ़िया रेस्पोंसे मिला फिर शो के लिए भी कॉल आने लगा और और कॉलेज के साथ साथ शो भी करने लगा उसके बाद कॉलेज में रहते ही मैंने ३ एल्बम किये और फिर शो भी करते रहे | और उसका परिणाम है की मैं 4 एल्बम कर चूका हूँ
1.बिहार के बचायिहा
2.सातो बहिन झुलातरी
3.होली में लासिआता
4.लवर संगे बोल्बुम
इसके साथ डी डी नेशनल ,और महुआ टीवी को लेकर और अन्य टीवी चैनल पर अपना जलवा बिखेर चूका हूँ |और बिहार के अलावा अलग राज्य जैसी उत्तरप्रदेश बिहार झारखण्ड हरयाणा पंजाब जैसी राज्य में स्टेज शो क्र चूका हूँ और आगे भी प्रयास जारी है ,,,,,,,,,,
गायक -पिंटू सिंह यादव
संपर्क सूत्र -9555179167
email-pintusinghyadav1120257@gmail.com

error: Content is protected !!