क्या मेरा 2 करोड़ का लोन पास होगा

विनीत जैन
विनीत जैन
माननीय मोदीजी ने 31 dec को काफी सारी घोषणाये की जिनका नोटबंदी से क्या रिलेशन था मुझे समझ नहीं आया , एक घोषणा मुझे सबसे अच्छी लगी जिसमे छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियो के लिए सरकारी गारंटी एक करोड़ से बड़ा कर 2 करोड़ कर दी गयी है अब ये लोन स्टार्ट अप योजना में मिलेगा या किसी और स्कीम में ये स्पष्ट नहीं है , अगर स्टार्ट अप में ये लोन होना है तो उसके लिए क्या करना है ये भी स्पष्ट नहीं है , जहाँ तक बैंको की बात है सभी को मालूम है कि बैंक बिना सिक्योरिटी किसी को लोन नहीं देते तो इस योजना का लाभ किस तरह आम आदमी ले सकता है ये भी बताना चाहिए क्योंकि जिनके पास गारंटर है उनको तो अभी भी लोन मिल ही रहा है , बात तो उनकी है जिनको कोई गारंटर नहीं मिलता , तो क्या इस तरह के प्रकरण में बैंक मोदीजी की गारंटी मान कर लोन दे देंगे , अगर ऐसा है तो स्पष्ट होना चाहिए अन्यथा प्रधानमंत्री जी की घोषणाओ की अहमियत क्या रह जायेगी ये सभी जानना चाहते है , आज देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है न ही नए आइडियाज की कमी है कई लोग वाकई अच्छे प्रोजेक्ट लगाना चाहते है उन्हें अगर बैंक द्वारा समर्थन मिले तो काफी कुछ कर सकते है उनके पास दिमाग है कार्य क्षमता है परंतु उन्हें फाइनेंसियल सपोर्ट नहीं होने के कारण वे चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे प्रधानमंत्रीजी की सोच भी ऐसे युवाओं और व्यक्तियो को समर्थन देने की है परंतु मुख्य बात बैंको के समर्थन की है क्या सिर्फ मोदीजी की गारंटी पर बैंक 2 करोड़ का लोन दे देंगे , मुझे इसमें शंशय है , अभी तक का सिस्टम भी इस को सपोर्ट नहीं करता और कोई भी व्यक्ति जो इस सुविधा का लाभ लेना चाहेगा वो सरकारी बैंकों के मकड़जाल में उलझ कर रह जायेगा ,मेरा निजी सुझाव है कि बैंको को सिर्फ व्यक्ति के वित्तीय लेनदेन में यदि अनियमितताएं है तो ही उसे अपात्र मानना चाहये अन्यथा जो लोग अपने वित्तीय लेनदेन में सही है और अपने कर्ज किश्त सही समय पर चूका रहे है उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए और प्रधानमंत्रीजी की बात को समर्थन बैंको द्वारा दिया जाना चाहिए , नहीं तो कई तिकड़म बाज इस योजना का फायदा उठा लेंगे जिसका खामियाजा सही पात्रो को उठाना पड़ेगा और उन्हें उनके हक़ से वंचित होना पड़ेगा और मोदीजी की ये बहुत अच्छी योजना नोटबंदी की तरह धराशाही हो जायेगी
विनीत जैन
अजमेर
8107474391

error: Content is protected !!