कैसे होगा हमारा देश कैशलेस

विनीत जैन
विनीत जैन
कल बजट आने वाला है और उम्मीद है कि माननीय वित्त मंत्री जी हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की नोटबंदी के बाद देश को कैशलेस करने में कोई बड़ा एलान करेंगे और इनकम टैक्स सहित सारे टैक्स हटाकर सिर्फ एक बैंक ट्रांसक्शन टैक्स का शुभारंभ करेंगे

इस कदम की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और अनिल बोकिल जी की क्रांतिकारी अर्थव्यस्था को लागू करने के लिए एक बहुत जरुरी और बहुप्रतीक्षित कदम है

क्योंकि ये सभी जानते है कि देश तभी कैशलेस हो सकता है जब जनता भी कैशलेस होना चाहे यदि देश की जनता नहीं चाहेगी तो देश कैशलेस कभी नहीं हो सकता , हम लोगो को धमका कर ,डरा कर , लालच देकर कैशलेस नहीं बना सकते कोई इनामी योजना कोई थोड़ी बहुत चार्जेज में छूट भी लोगो को आकर्षित नहीं कर सकती

देश की जनता को जो आदत पड़ी हुई है टैक्स चोरी की वो तभी खत्म हो सकती है जब सभी टैक्स देना चाहे और टैक्स की दरें ज्यादा होने के चलते टैक्स की चोरी होती ही है

पुराने ज़माने की फिल्मों में हम देखते थे की विलेन का मुख्य काम सोने की तस्करी होता था क्योंकि सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी काफी ज्यादा थी इसीलिए स्मगलिंग भी ज्यादा होती थी , जब से सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी सोने पर से कम की तभी से सोने की तस्करी में काफी कमी आ गयी ऐसा नहीं है कि बंद हो गयी परंतु काफी हद तक कम हो गयी है
इसी तरह जब तक टैक्स दरें 2% के आस पास नहीं रहेंगी तब तक टैक्स चोरी होगी और कोई ताकत देश को कैशलेस नहीं बना सकती

चार बांस चौबीस गज ,अंगुल अष्ट प्रधान ,
ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान

यदि इस बार वित्त मंत्री जी और मोदीजी चूक गए तो ऐसा अवसर कभी नहीं आ पायेगा , देश की जनता को मोदीजी से काफी उम्मीदें है और उनकी उम्मीदे पूरी हो यही हमारी भावना है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!