एक की शक्ति

sohanpal singh
sohanpal singh
एक “मत”तू तू मैं मैं
एक “साहेब” अनेक भक्त
एक “सेवक” 130 करोड़ मालिक
एक “8 नवम्बर” 2016-की रात
एक “आदेश” 1000, 500 की मौत
एक “बैंक” जनता मौन लंबी लाइन
एक “रेनकोट” पहन के नहाये कौन
एक “सरदार” जिसकी दुश्मन सरकार
एक “स्वान” की दुम 13 वर्ष बाद बोलने लगी
एक ” छलनी” सूप की नानी 72 छेद
एक “दाढ़ी” काली एक सफ़ेद
एक “दिल्ली” लुटेरे अनेक
एक “जागती” फ़ौज का सोता मंत्री
एक “खजाने” का मंत्री नहींआती नोट की गिनती
एक “नेकी” कर जूते खा मैंने भी खाये तू भी खा
एक “मांझी”-खोदे पहाड़ बनाये रास्ता
एक “मांझी” घर का न घाट का
एक “मोर्या” दूसरे मोर्या का स्वामी
एक “चींटी” चढ़ी पहाड़
एक “कुत्ता” घुसा अब संसद की बहस में
एक “भीम” संविधान निर्माता
एक “भीम” नोट का प्यादा स्वाभिमान या अपमान
एक “स्कीम” कैश लैस प्रचार पर 94 करोड़
एक “सरकार” ऐड का खर्च 1100 करोड़
एक “गुजरती” अनार 130 करोड़ बीमार
एक “डिग्री” शून्य 5 जम गया कश्मीर
एक “डिग्री” एम ए की न स्कूल न कालेज
एक ” दीनदयाल” 8 करोड़ चेले
एक “लोटा” न था यात्री प्यास गधा उदासा
SPSingh Meerut

error: Content is protected !!