अजमेर 10/02/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल को पत्र लिखकर जनता को हो रही तकलीफ से अवगत करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के नोटबंदी करने के बाद आज लगभग 90 दिनों से ज्यादा बीत जाने के बाद भी शहर, गाँव व कस्बों के एटीएम में आज भी पैसा नहीं है व अधिकांश एटीएम बंद पड़े हैं, लोग रूपये की किल्लत से परेशान हैं, जिसका शीघ्र स्थाई समाधान निकालने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जहाँ केंद्र सरकार ने नोटबंदी के 50 दिन बीत जाने के बाद हालात सामान्य होने का दावा किया था व देशवासियों से चिल्ला चिल्ला कर 50 दिन का समय मांगा था लेकिन हालात आज भी बद से बद्तर हो रखे हैं | शहर के अधिकाँश एटीएम में नगदी नहीं हैं व आम जनता को अपने इलाज के लिए भी पर्याप्त रुपया नहीं मिल पा रहा है, एटीएम के बाहर आज भी लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई हैं और लोगों में दहशत व्याप्त है कि प्रधानमंत्री नें बैंक खातों में रूपये जमा करवा तो लिए है लेकिन अब मिलेंगे भी या नहीं या और कितनी तकलीफें सहने के बाद लोगों को अपना रुपया मिलेगा | जिला कलेक्टर से मांग की है कि सभी बैंकों के हेड ऑफिस को निर्देशित कर बैंकों की विभिन्न शाखाओं में पर्याप्त नकदी की उपलब्धता रखने की मांग की है |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)