एईन सीएसडी प्रथम क्षेत्रा में चलेगा 13 से 18 फरवरी तक मीटर बदलने का कार्यक्रम
ब्यावर, 10 फरवरी। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को हालही उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न विभागीय समीक्षा बैठक दौरान प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में निगम द्वारा शहरी क्षेत्रा में पूर्व में लगाये हुए चक्रीवाले मीटरों केा हटाकर उनके स्थान पर नये पुशफिट मीटर रिपलेस करने का कार्यक्रम बनाया गया है। कार्यक्रम के तहत संबंधित उपभोक्ता से नये पुशमीटर रिपलेसमेन्ट के वक्त निगम की ओर से उपभोक्ता से किसीभी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इस आशय की जानकारी सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम डी.के.गुप्ता ने दी। सहायक अभियन्ता श्री गुप्ता ने बताया कि सीएसडी-प्रथम कार्यालय के क्षेत्रा में चक्रीवाले विद्युत मीटर के स्थान पर नये पुशफिट मीटर लगाने संबंधित कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू होगा तथा 18 फरवरी तक चलेगा, इसके तहत सीएसडी-प्रथम क्षेत्रा के अधीनस्थ डिग्गी मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, सुन्दरनगर, राठीजीकी हवेली, पंजाबी जीन, चांगचितार रोड़, हॉस्पिटल रोड़, एन्थौनी नगर, सेन्दड़ा रोड़, महेश कॉलोनी, फ्रेन्ड्स कॉलोनी, सतपुलिया एरिया, अजमेर रोड़, दयानगर, भजन नगर, नरसिंहपुरा आदि क्षेत्रा सम्मिलित हैं।
विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
विद्युत निगम की ओर से शहर के उपभोक्ताओं से यह सहयोगात्मक अपील की गई है कि कार्यक्रम के तहत संबंधित उपभोक्ता से नये पुशमीटर रिपलेसमेन्ट के वक्त निगम की ओर से उपभोक्ता से किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा अर्थात् नये मीटर रिपलेसमेन्ट संबंधी कार्यवाही निःशुल्क हैं। अतः आम विद्युत उपभोक्ता नये पुशफिट मीटर लगाने में विद्युत निगम को सहयोग करें।