आपका सतर्क रहना जरूरी है

विनीत जैन
विनीत जैन
अभी कल ही नॉएडा पुलिस ने 251रूपए में मोबाइल देने वाली कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल को धोखाधड़ी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है ,
साथ ही राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में एक बैंक भी कई लोगो का लाखो रूपया लेकर रातो रात गायब हो गया ,

मुख्य बात यह है कि क्यों हमारे देश का सिस्टम इतना ख़राब है कि कोई भी कंपनी आकर चिल्ला चिल्ला कर लोगो को पूरे झूठे सपने दिखाकर लूट लेती है और हमारा सिस्टम देखता रहता है और इंतेजार करता है उस वक़्त का जब कोई आये और कहे की हम लुट गए अब बचाओ , क्यों हम लुटने से पहले ही सचेत नहीं होते और हम लालच में आकर इन लुटेरी कंपनियो को मौका देते है

अभी ऑनलाइन फ्रॉड का भी बहुत बोलबाला है कोई भी किसी भी नाम से फ़ोन कर देता है कि में फलाने बैंक से बोल रहा हु और तो और अब आजकल तो देल्ही पुलिस के नाम से भी फ़ोन करने लगे है ये शातिर ,

बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है और किसी भी ऐसे झांसे में न आये , साथ ही में अपील करूँगा हमारे प्रशाशन से भी की इस तरह के मामले सामने आते ही उन पर तुरंत कार्यवाही तो हो साथ ही विज्ञापन के द्वारा भी जानता को सतर्क किया जाये और जनता को लूटने वालो को पहले ही पकड़ा जाये,
नॉएडा की इस रिंगिंग बैल कंपनी के बारे में सभी को शक था कि कैसे वो इस तरह 251 में फ़ोन दे सकती है जबकि वो खुद फ़ोन बनाती नहीं है उसके बाबजूद प्रशाशन द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना दर्शाता है कि हमारा प्रशाशन किस तरह मैनेज हो सकता है

खैर जनता को खुद ही सतर्क रहना होगा वरना इस तरह की कंपनियां आती रहेंगी और जनता इसी तरह लुटती रहेगी, किसी भी फ़ोन पर अपनी कोई भी जानकारी किसी को न दे और उनसे सख्ती से पेश आये अगर वे सही लोग होंगे तो अपने किसी ऑफिस में आपको बुलाएँगे या आप उनको ऑफिस में बुला सकते है और उस पर भी पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही किसी कार्यवाही को अंजाम दे

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!